Last Updated: Saturday, September 28, 2013, 19:13
भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने शनिवार को यहां जिंबाब्वे की कारा ब्लेक के साथ मिलकर लिजेल हबर और हाओ चिंग चान की जोड़ी को हराकर पैन पैसीफिक ओपन का खिताब जीत लिया। यह सानिया का सत्र का चौथा और कुल 18वां युगल खिताब है।