Last Updated: Friday, February 15, 2013, 17:49

प्रिटोरिया : दक्षिण अफ्रीका के मजिस्ट्रेट ने आज पैरालम्पिक स्वर्ण पदक विजेता ‘ब्लेड रनर’ आस्कर पिस्टोरियस पर ‘वेलेंटाइंस डे’ के दिन अपनी मॉडल प्रेमिका पर हत्या के आरोप तय किये। मजिस्ट्रेट डेसमंड नायर ने जब पिस्टोरियस पर अपनी प्रेमिका रीवा स्टीनकैंप को मारने के आरोप तय किये तब यह 26 वर्षीय सुपरस्टार स्प्रिंटर रोने लगा।
पिछले साल लंदन ओलंपिक का नायक अपने ऊपर लगे आरोप तय होने की बात सुनकर जमीन पर बैठ गया और जोर-जोर से रोने लगा, जिससे मजिस्ट्रेट नायर सोचने पर मजबूर हो गई कि प्रिटोरिया कोर्ट की कार्रवाई को प्रसारित किया जाए या नहीं। गैलरी में खड़े पिस्टोरियस के रिश्तेदारों ने उन्हें सांत्वना देने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
‘ब्लेड रनर’ के रूप में मशहूर हुए पिस्टोरियस ओलंपिक में भाग लेने वाले पहले विकलांग थे। उन्होंने पैरालम्पिक खेलों की चार गुणा 400 मीटर रिले में स्वर्ण पदक जीता था। एक साल की उम्र में ही घुटने के नीचे उनके दोनों पैर बेकार हो गए थे और वह कार्बन फाइबर ब्लेड पर दौड़ते थे। पिछले साल टाइम पत्रिका ने उन्हें दुनिया के 100 सबसे प्रभावी लोगों में चुना था।
रीवा को 9एमएम की पिस्टल से मारा गया था, उनके सिर और हाथ पर गोली लगी थी और उनकी मौके पर ही मौत हो गयी थी। पिस्टोरियस ने बीती रात जेल के अंदर बितायी। उनके एल्कोहल, डीएनए और अन्य परीक्षण के लिये खून के नमूने भी लिये गये और फोरेंसिक विशेषज्ञों ने उनके घर में वारदात की जगह अपना काम जारी रखा।
पुलिस ने उन शुरुआती रिपोर्टों को खारिज कर दिया कि पिस्टोरियस ने अपनी प्रेमिका को गलती से घुसपैठिया समझकर गोली मारी थी। करीब सुबह चार बजे पुलिस को पिस्टोरियस के घर पर बुलाया गया था क्योंकि उनके पड़ोसियों ने गोली की आवाज सुनी थी। बील्ड अखबार ने कल पिस्टोरियस की गिरफ्तारी की खबर सबसे पहले ब्रेक की थी। इसके अनुसार रीवा पर बाथरूम के दरवाजे से गोली मारी गयी थी। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 15, 2013, 17:49