Last Updated: Tuesday, June 12, 2012, 10:47

नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की भ्रष्टाचार रोधी इकाई के जांच अधिकारियों ने आज बॉलीवुड तारिका नुपुर मेहता से मैच और स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों के बारे में पूछताछ की जो उन पर कुछ महीने पहले ब्रिटिश अखबार ने लगाये थे।
नुपुर का नाम लंदन के ‘संडे टाइम्स’ द्वारा मार्च में दिल्ली के सट्टेबाज पर कराये गये स्टिंग आपरेशन में आया था। नुपुर ने कहा कि वह आज मुंबई के होटल में आईसीसी के भ्रष्टचार रोधी और सुरक्षा अधिकारी एलेन पीकाक से मिली और उन्होंने साफ कर दिया कि वह किसी भी फिक्सिंग गतिविधि में शामिल नहीं थीं।
यह स्टिंग ऑपरेशन 2011 विश्व कप में, विशेषकर मोहाली में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गये सेमीफाइनल, मैच फिक्सिंग के आरोपों की जांच के लिये किया गया था जिसमें संदेह व्यक्त किया गया था कि सट्टेबाजों ने खिलाड़ियों को लुभाने के लिये नुपुर का इस्तेमाल किया था।
नुपुर ने कहा, आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी और सुरक्षा इकाई के प्रमुख एलेन पीकाक ने मुंबई में आज मुझसे दो ढाई घंटे तक पूछताछ की। आईसीसी की ओर से वह एकमात्र अधिकारी थे। उनके पास सवालों की सूची थी। उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं क्रिकेट की दुनिया के भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कितने खिलाड़ियों को जानती हूं। मैंने नाम बता दिये लेकिन मैं मीडिया के सामने उनका खुलासा नहीं करूंगी।
आईसीसी ने हालांकि इस बारे में टिप्पणी करने से इंकार कर दिया और कहा कि वह आम तौर पर भ्रष्टाचार रोधी संबंधित मामलों में टिप्पणी नहीं करता। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 12, 2012, 10:47