फिक्सिंग में फंसे अंपायरों पर आईसीसी सख्‍त, जांच प्रक्रिया तेज

फिक्सिंग में फंसे अंपायरों पर आईसीसी सख्‍त, जांच प्रक्रिया तेज

फिक्सिंग में फंसे अंपायरों पर आईसीसी सख्‍त, जांच प्रक्रिया तेजज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : हाल में संपन्‍न हुए ट्वेंटी-20 विश्व कप और अगस्त में हुए श्रीलंका प्रीमियर लीग के दौरान छह अम्पयारों के घूस लेकर पक्ष में निर्णय देने को तैयार होने को लेकर एक ताजा स्टिंग ऑपरेशन में खुलासे पर अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने सोमवार को `तीव्र जांच` शुरू कर दिया है।

आईसीसी ने कहा है कि जिन छह अंपायरों के नाम सामने आए हैं, उनमें से किसी को भी हाल में संपन्‍न हुए टी-20 वर्ल्‍ड कप के लिए नामित नहीं किया गया था। आईसीसी ने एक बयान में कहा है कि न्‍यूज चैनल की ओर से किए स्टिंग ऑपरेशन के मामले में आईसीसी और इसके सदस्‍य अवगत हैं और इससे संबंधित किसी भी सूचना पर गौर करेंगे ताकि मामले की तीव्र जांच हो सके। आईसीसी ने खिलाडि़यों और अंपायरों के खिलाफ किसी भी तरह के भ्रष्‍टाचार को लेकर अपनी जीरो टॉलरेंस नीति को दोहराया। आईसीसी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि फिक्सिंग और भ्रष्‍टाचार को कतई बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा। वहीं, श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि वह आईसीसी के कदम का इंतजार कर रहा है।

गौर हो कि एक न्‍यूज चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में खुलासा हुआ है कि हाल ही में संपन्न ट्वेंटी-20 विश्व कप और अगस्त में हुए श्रीलंका प्रीमियर लीग के दौरान कम से कम छह अम्पयार ऐसे थे जो घूस लेकर पक्ष में निर्णय देने को तैयार थे।

`ऑपरेशन वर्ल्ड कप` नाम से किए गए इस स्टिंग ऑपरेशन में जिन अंपायरों का नाम आया है, उनमें पाकिस्तान के नदीम गौरी और अनीस सिद्दिकी, बांग्लादेश के नादिर शाह और श्रीलंका के गामिनी दिस्सानायके, मॉरिश विंस्टन और सगारा गलागे शामिल हैं। इनमें से सिर्फ शाह और शर्फूद्दौला इब्ने शाहिद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के वर्तमान अम्पायरों के पैनल में हैं।

चैनल ने हालांकि कहा कि शर्फूद्दौला ने उसके अंडरकवर रिपोर्टर से पैसे लेकर हक में फैसला देने से साफ इंकार कर दिया। लेकिन शाह अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू स्तर के किसी भी मैच को फिक्स करने को तैयार हो गए। शाह ने 40 एकदिवसीय और तीन ट्वेंटी-20 मुकाबलों में अम्पायरिंग की है। शाह ने यह खुलासा भी किया कि पाकिस्तानी बल्लेबाज नासिर जमशेद ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान मैच फिक्स किए थे। दिस्सानायके तो इससे भी एक कदम आगे निकल गए। उन्होंने यहां तक कह डाला कि श्रीलंकाई क्रिकेट अधिकारियों को शराब देकर कोई भी काम निकाला जा सकता है।

गौरी ने रिपोर्टर से बातचीत में कबूल किया कि वह पैसे के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। गौरी ने 43 एकदिवसीय और 14 टेस्ट मैचों में अम्पायरिंग की है। सिद्दीकी भी पैसे लेकर भारत के पक्ष में फैसला सुनाने को तैयार थे। वहीं अनीस ने वादा किया कि भारत के पक्ष में फैसला देने के लिए वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को संभाल लेंगे।

First Published: Tuesday, October 9, 2012, 09:59

comments powered by Disqus