Last Updated: Tuesday, October 9, 2012, 13:42
हाल में संपन्न हुए ट्वेंटी-20 विश्व कप और अगस्त में हुए श्रीलंका प्रीमियर लीग के दौरान छह अम्पयारों के घूस लेकर पक्ष में निर्णय देने को तैयार होने को लेकर एक ताजा स्टिंग ऑपरेशन में खुलासे पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने सोमवार को `तीव्र जांच` शुरू कर दिया है।