फिर से श्रीलंका के भरोसे भारत का भाग्य - Zee News हिंदी

फिर से श्रीलंका के भरोसे भारत का भाग्य

मीरपुर : भारत के करोड़ों क्रिकेट प्रेमी मंगलवार को  श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होने वाले अंतिम लीग मैच में मेहमान टीम की जीत की दुआ करेंगे क्योंकि इस मैच से ही एशिया कप में भारत का भाग्य तय होगा। भारत ने कल विराट कोहली की 148 गेंद में 183 रन की पारी की मदद से पाकिस्तान पर रोमांचक जीत दर्ज करके खुद को फाइनल की दौड़ में शामिल रखा है।

 

गुरुवार को होने वाले फाइनल में जगह बनाने के लिए हालांकि कल की जीत ही काफी नहीं होगी क्योंकि भारत का भाग्य पूरी तरह से इस पर निर्भर है कि श्रीलंका कैसा प्रदर्शन करता है। बांग्लादेश की कमजोर मानी जाने वाली टीम के हाथों पांच विकेट की शिकस्त झेलने वाले भारत को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच के नतीजे का इंतजार करना होगा।

 

अगर श्रीलंका जीत दर्ज करता है तो भारत फाइनल में पहुंच जाएगा जबकि उसकी हार का मतलब होगा कि गुरुवार को खिताबी भिड़ंत पाकिस्तान और बांग्लोदश के बीच होगी। टूर्नामेंट के नियमों के मुताबिक अगर दो टीमों के अंक बराबर रहते हैं तो उनके बीच हुए मुकाबले के नतीजे पर गौर किया जाएगा और ऐसे में बांग्लादेश की टीम फाइनल में पहुंच जाएगी क्योंकि उसने लीग मैच में भारत को हराया है।

 

दोनों टीमों की मौजूदा फार्म को देखा जाए तो बांग्लादेश कल एक और उलटफेर भरी जीत की उम्मीद कर सकता है। टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में पाकिस्तान को कड़ी चुनौती देने के बाद बांग्लादेश ने भारत के 289 रन के लक्ष्य को पांच विकेट और चार गेंद शेष रहते हासिल कर लिया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 19, 2012, 14:16

comments powered by Disqus