फॉर्मूला वन: अगले साल से फेरारी के लिए ड्राइविंग नहीं करेंगे मासा

फॉर्मूला वन: अगले साल से फेरारी के लिए ड्राइविंग नहीं करेंगे मासा

नई दिल्ली : फेलिप मासा ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट पर घोषणा की कि वह अगले साल से फेरारी के लिये ड्राइविंग नहीं करेंगे। ब्राजील के मासा ने ट्विटर पर कहा, 2014 से मैं फेरारी के लिये ड्राइविंग नहीं करूंगा। उन्होंने कहा, मैं सभी जीतों के लिये अपनी टीम का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा। बची हुई सात रेस में फेरारी के लिये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता हूं।

मासा ने कहा, अगले साल मैं ऐसी टीम ढूंढना चाहता हूं जो मुझे कई रेस जीतने के लिये प्रतिस्पर्धी कार दे सके। वर्ष 2006 में सौबर छोड़कर फेरारी से जुड़ने वाले मासा को टीम के साथ आठ साल हो गये हैं। वह फेरारी के साथ 11 रेस जीत चुके हैं।

बीबीसी ने दावा किया कि किमी राइकोनेन उनकी जगह टीम में वापसी करेंगे, जिन्होंने 2009 में टीम छोड़ दी थी। राइकोनेन ने 2007 में फेरारी को पिछली बार विश्व खिताब दिलाया था। उन्होंने इटली की टीम में पहले तीन साल मासा के साथ जोड़ी बनायी थी। वह 2009 में फार्मूला वन छोड़कर विश्व रैली चैम्पियनशिप के लिये ड्राइविंग करने लगे थे और उनकी जगह फर्नांडो अलोसों को टीम में शामिल किया गया था जो रेनाल्ट के साथ दो बार विश्व खिताब जीत चुके हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 11, 2013, 18:28

comments powered by Disqus