फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में पहुंची सेरेना विलियम्स

फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में पहुंची सेरेना विलियम्स

फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में पहुंची सेरेना विलियम्सपेरिस : महिलाओं में शीर्ष वरीयता प्राप्त और 2002 की चैंपियन सेरेना विलियम्स ने 2012 में पहले दौर में बाहर होने की भयावह यादों को पीछे छोड़कर आज यहां धमाकेदार जीत के साथ फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई।

अमेरिका की 31 वर्षीय खिलाड़ी और अपने 16वें ग्रैंडस्लैम की कवायद में लगी सेरेना पिछले साल पहले दौर में ही फ्रांस की वर्जीनी रज्जानो से हार गयी थी लेकिन आज उन्होंने दुनिया की 80वें नंबर की जार्जिया की अन्ना टाटसविली को बड़ी आसानी से 6-0, 6-1 से हरा दिया। इस तरह से सेरेना ने वर्तमान में अपना विजय अभियान 25 मैचों तक पहुंचा दिया है। सेरेना ने फिलिप चार्टियर कोर्ट पर कड़कड़ाती ठंड में 51 मिनट में जीत दर्ज की। उन्होंने लगभग दस डिग्री तापमान में 27 ऐस लगाकर माहौल को गर्म कर दिया। उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं। मैं बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं और पिछले तीन महीने से मैं वास्तव में अच्छा खेल रही हूं।’

सेरेना का अगला मुकाबला फ्रांस की कारोलिन गर्सिया से होगा जिन्होंने उक्रेन की यूलिया बेजेलजिमर को 6-3, 6-4 से हराया। फ्रंेच ओपन में 2008 की चैंपियन और 14वीं वरीय अन्ना इवानोविच को क्रोएशिया की पेट्रा मार्टिच को 6-1, 3-6, 6-3 से हराने में तीन सेट तक जूझना पड़ा। पिछले साल की उपविजेता इटली की पांचवीं वरीयता प्राप्त सारा ईरानी ने केवल 54 मिनट में हालैंड की अरांत्सा रस को 6-1, 6-2 से हराया। उनका अगला मुकाबला कजाखास्तान की किशोरी यूलिया पुतिनसेवा से होगा।

रूस की 19वीं वरीय अनस्तेसिया पावलिचेनकोवा भी अगले दौर में पहुंच गयी हैं। पुरुषों के वर्ग में कनाडा के 14वें वरीय मिलोस राओनिच ने बेल्जियम के जेवियर मालिसे को 6-2, 6-1, 4-6, 6-4 से जबकि दक्षिण अफ्रीका के 23वें वरीय केविन एंडरसन ने उक्रेन के इलिया मार्चेंको को 6-3, 7-5, 6-4 से हराया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 26, 2013, 20:59

comments powered by Disqus