फ्रेंच ओपन: मकरोवा-वेसनिना ने जीता महिला युगल का खिताब

फ्रेंच ओपन: मकरोवा-वेसनिना ने जीता महिला युगल का खिताब

फ्रेंच ओपन: मकरोवा-वेसनिना ने जीता महिला युगल का खिताब पेरिस : इकटेरिना मकरोवा और इलेना वेसनिना की चौथी वरीयता प्राप्त रूसी जोड़ी ने रविवार को यहां सरा ईरानी और राबर्टा विन्सी की शीर्ष वरीय इतालवी जोड़ी को सीधे सेटों में 7-5, 6-2 से हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल का खिताब जीता। रूसी जोड़ी का पहला ग्रैंडस्लैम खिताब है। उन्होंने पांच मुकाबलों में पहली बार इतालवी जोड़ी को हराया।

इससे पहले उन्हें जनवरी में आस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। ईरानी और विन्सी ने पिछले एक साल से महिला युगल में दबदबा बनाये रखा था। उन्होंने पिछले साल फ्रेंच ओपन और अमेरिकी ओपन और इस साल आस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब जीता था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 9, 2013, 18:19

comments powered by Disqus