Last Updated: Tuesday, December 18, 2012, 18:22
बार्सिलोना : स्पेनिश फुटबाल क्लब बार्सिलोना ने मंगलवार को घोषणा की कि रिकॉर्ड गोल-स्कोरर लियोनल मेसी नए अनुबंध पर हस्ताक्षर कर इस क्लब के साथ 2018 तक बने रहेंगे। रविवार को खेले गए स्पेनिश लीग मुकाबले में बार्सिलोना ने एटलेटिको मेड्रिड को 4-1 से पराजित किया। इस मैच में मेसी ने दो गोल किए। मेसी ने हाल में एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक गोल करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
बार्सिलोना ने अपने वेबसाइट पर जारी बयान में कहा कि आने वाले सप्ताह में और व्यक्तिगत कार्लेस पुयोल, जाबी हर्नाडीज और लियोनल मेसी क्रमश: अपने-अपने नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करेंगे। मेसी 2018 तक बने रहेंगे। इस अनुबंध का मतलब यह होगा कि 25 वर्षीय मेसी बार्सिलोना के साथ 31 वर्ष की उम्र तक बने रहेंगे। पुयोल 34 और जाबी 32 वर्ष की उम्र तक क्लब के साथ 2016 तक बने रहेंगे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 18, 2012, 18:22