बार्सिलोना ने एटलेटिको को हराया

बार्सिलोना ने एटलेटिको को हराया

बार्सिलोना ने एटलेटिको को हरायामेड्रिड: बार्सिलोना ने स्पेनिश लीग ला लीगा के तहत खेले गए एक मुकाबले में एटलेटिको मेड्रिड को पराजित कर दिया। रविवार को खेले गए मुकाबले में बाíसलोना ने एटलेटिको को 4-1 से पराजित किया।

इस जीत के बाद बार्सिलोना के 46 अंक हो गए हैं जबकि एटलेटिको 37 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है।

बार्सिलोना की ओर से एड्रियानो (36वें), बस्क्वेट्स (45), लियोनल मेसी (57वें, 88वें) मिनट में गोल किए। एटलेटिको की ओर से एकमात्र गोल राडामेल फाल्को ने मैच के 31वें मिनट में गोल किया। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 17, 2012, 13:13

comments powered by Disqus