बिग-3 की जगह लेंगे रोहित, विराट! - Zee News हिंदी

बिग-3 की जगह लेंगे रोहित, विराट!



इंदौर : भारतीय टेस्ट बल्लेबाजी के शीर्ष तीन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण (बिग-3) अब जब अपने कैरियर के अंतिम पड़ाव पर हैं जब नजरें उन खिलाड़ियों पर टिक गई हैं जो आगामी वर्षों में उनकी जगह ले सकते हैं।

 

युवा स्टार रोहित शर्मा और विराट कोहली इन तीन स्थानों में दो की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं। तेंदुलकर, द्रविड़ और लक्ष्मण आठ दिसंबर को अन्य खिलाड़ियों से पूर्व अपने अंतिम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होंगे और ऐसे में चयनकर्ताओं को जल्द ही टेस्ट टीम में उनके विकल्प की खोज करनी होगी।

 

चौबीस वर्षीय रोहित और 23 वर्षीय कोहली 50 ओवर के क्रिकेट में बेहतरीन फार्म में हैं और दोनों को 26 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए टीम में शामिल किया गया है। दिल्ली में जन्में कोहली अब तक टेस्ट एकादश में जगह बनाने के मामले रोहित से आगे रहे हैं। रोहित को हालांकि कोहली से पहले पदार्पण का मौका मिल जाता लेकिन टेस्ट मैच से आधा घंटा पहले टखने में चोट के कारण वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में अपने टेस्ट कैरियर की शुरूआत नहीं कर पाए।

 

कोहली और रोहित दोनों फिलहाल वनडे में बेहतरीन फार्म में हैं। कोहली ने वेस्टइंडीज में तीन टेस्ट की श्रृंखला के दौरान विफल रहने के बाद मुंबई में इसी टीम के खिलाफ टेस्ट में दोबारा मौका मिलने पर बेहतर प्रदर्शन किया। रोहित भी वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा वनडे श्रृंखला में 72, नाबाद 90 और 95 रन की पारियां खेल चुके हैं। कोहली ने भी दूसरे मैच में 117 रन की पारी खेली थी और रोहित के साथ शतकीय साझेदारी करके टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

 

कोहली ने 72 वनडे मैचों में आठ शतक जड़े हैं जबकि पिछले नौ मैचों में उन्होंने तीन बार 100 रन का आंकड़ा छुआ है। वह इस साल एकदिवसीय मैचों में 900 से अधिक रन बना चुके हैं और इस साल केवल इंग्लैंड के जोनाथन ट्राट ने उनसे अधिक रन बनाए हैं।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 6, 2011, 20:18

comments powered by Disqus