भारत में पीसीबी को टिकटों का इंतजार

भारत में पीसीबी को टिकटों का इंतजार

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इस महीने के आखिर में भारत में होने वाली टी20 और वनडे श्रृंखला के लिए 3000 टिकटों का इंतजार है। पीसीबी के एक सूत्र ने बताया कि मैच देखने भारत जाने के इच्छुक पाकिस्तानियों के लिए सारी व्यवस्था करने वाली तीन ट्रैवल एजेंसियों को भारी संख्या में आवेदन मिले हैं लेकिन टिकट उपलब्ध नहीं होने के कारण प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही।

सूत्र ने कहा, ‘भारतीय उच्चायोग ने साफ तौर पर कहा है कि वीजा उन्हीं लोगों को मिलेगा जिनके पास उस शहर के मैचों के टिकट हैं जहां उन्हें जाना है।’ उन्होंने कहा, ‘पीसीबी और ट्रैवल एजेंसियों के सामने दिक्कत यह है कि अभी तक बीसीसीआई से टिकट ही नहीं मिले हैं।’ एक अन्य सूत्र ने कहा कि बीसीसीआई ने कुछ होटलों के नाम सुझायें हैं जहां पाकिस्तानी दर्शक ठहर सकते हैं लेकिन टिकट नहीं मिलने से अभी वह काम भी पूरा नहीं हुआ है। पाकिस्तानी टीम शनिवार को भारत रवाना होगी जहां उसे छह जनवरी तक रहना है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 20, 2012, 13:03

comments powered by Disqus