मलेशियाई सुपर सीरीज के सेमीफाइनल में साइना

मलेशियाई सुपर सीरीज के सेमीफाइनल में साइना

मलेशियाई सुपर सीरीज के सेमीफाइनल में साइना कुआलालम्पुर : भारत की ओलंपिक कांस्य पदकधारी साइना नेहवाल शुक्रवार को यहां निचली रैंकिंग पर काबिज जापानी खिलाड़ी नोजोमी आकुहारा से मिलने वाली चुनौती से बचने में सफल रही और मलेशियाई सुपर सीरीज के महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गईं।

शीर्ष वरीय साइना ने शुरुआती बढ़त बनाने के बाद एक गेम गंवा दिया लेकिन नोजोमी के तीसरे गेम में रिटायर होने से इस भारतीय खिलाड़ी ने 43 मिनट में 21-11 , 14-21 , 2 -0 की जीत से अंतिम चार में स्थान पक्का किया।

अब साइना की भिड़ंत छठी वरीय चीनी ताइपे की जु यिंग ताई से होगी।

इस हैदराबादी शुरू से ही दबदबा बनाते हुए 3-0 से आगे हो गयी और धीरे धीरे मैच अंतर बढ़ाते हुए मैच में 1-0 की बढ़त हासिल की।

साइना ने बेहतर खेल दिखाते हुए प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी को कोर्ट में सभी ओर दौड़ाया। नोजोमी का लांग शाट बाहर जाते ही साइना ने पहला गेम अपने नाम किया।

पहले गेम के बाद मैच तकनीकी समस्या के कारण पांच मिनट के लिए रुक गया, इस दौरान रोशनी कम हो गई थी।

मैच शुरू होने के बाद दूसरे गेम में हालांकि नोजोमी ने साइना की चाल अपनाते हुए 9-1 की बढ़त बना ली और इसे 14-1 कर दिया जिससे साइना की रणनीति विफल हो गई।

साइना ने अंतर कम करने की कोशिश की लेकिन अंतर इतना बड़ा हो गया कि इसे भरना नामुमकिन हो गया। इससे दोनों खिलाड़ियों ने एक एक गेम अपने नाम कर लिया। लेकिन निर्णायक गेम में नोजोमी घुटने की चोट के कारण रिटायर हो गयी और उन्होंने हटने का फैसला किया, इस समय वह 0-2 से पिछड़ रही थीं जिससे साइना ने जीत दर्ज की।

जापानी खिलाड़ी के रिटायर होने के बारे में पूछने पर साइना ने कहा,‘मुझे लगता है कि उसके घुटने में थोड़ी समस्या थी।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, January 18, 2013, 20:00

comments powered by Disqus