Last Updated: Wednesday, April 2, 2014, 22:47
भारत की स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधू को इंडिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल के पहले दौर में आज यहां चीन की दूसरी वरीय शिजियान वैंग के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा लेकिन पी. कश्यप पुरूष एकल में चीन के ही दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी झेंगमिंग वैंग को हराकर उलटफेर करने में सफल रहे।