Last Updated: Monday, October 24, 2011, 15:17
मेलबर्न : भारत के पूर्व कोच ग्रेग चैपल ने अपनी नई किताब में दावा किया है कि चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अपने कैरियर के कुछ चरणों में मानसिक रूप से कमजोर रहे और खुद पर उन्हें यकीन नहीं रहा।
चैपल 2005 से 2007 तक भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रहे और उनका कार्यकाल विवादों से घिरा रहा। अपनी नई किताब ‘ फीयर्स फोकस’ में उन्होंने कहा है कि तेंदुलकर 2006 में मानसिक तौर पर काफी कमजोर रहे।
उन्होंने कहा, भारतीय टीम के साथ मेरे शुरूआती दौर में वह मुझसे दो दो घंटे तक बात करता था। हेराल्ड सन में प्रकाशित किताब के कुछ अंशों में कहा गया, वह अपने फॉर्म को लेकर संशय में था। मलेशिया में 2006 में वनडे टूर्नामेंट से लौटने के बाद मानसिक तौर पर वह आश्चर्यजनक रूप से काफी कमजोर हो गया था और मेरे पास मदद के लिये आता था।
(एजेंसी)
First Published: Monday, October 24, 2011, 20:59