Last Updated: Tuesday, September 24, 2013, 10:36
मिलान : इटली के प्रमुख फुटबाल क्लब एसी मिलान को अक्टूबर में युवेंतस के साथ होने वाले मुकाबले में अपने स्टार खिलाड़ी मारियो बालोटेली के खिलाफ ही खेलना पड़ेगा। इसका कारण यह है कि बालोटेली पर रविवार को नापोली के साथ हुए सेरी-ए मुकाबले में फाउल करने के कारण रेड कार्ड दिखाया गया था। अनुशासन समिति ने बालोटेली पर तीन मैच का प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है।
इटली के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बालोटेली ने अपनी टीम की 1-2 की हार के दौरान दो मौकों रेफरी के साथ बहस की थी। इस कारण उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है।
इस प्रतिबंध के कारण बालोटेली युवेंतस के साथ होने वाले मुकाबले के अलावा बोलोंगा और सैम्पडोरिया के साथ होने वाले सेरी-ए मुकाबलों में भी नहीं खेल सकेंगे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 24, 2013, 10:36