मिश्रित युगल में नए जोड़ीदार के साथ खेलेंगी ज्वाला!

मिश्रित युगल में नए जोड़ीदार के साथ खेलेंगी ज्वाला!

मिश्रित युगल में नए जोड़ीदार के साथ खेलेंगी ज्वाला! हैदराबाद : भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने आज कहा कि वह अगले टूर्नामेंट में अपने नये युगल जोड़ीदार मनु अत्री के साथ मिलकर खेल सकती है। ज्वाला ने कहा, ‘‘मैं इस संबंध में पत्र भेज चुकी हूं तथा अगले टूर्नामेंट से हमारी जोड़ी (ज्वाला और मनु अत्री) का नाम भेजा जाएगा और हम खेलना शुरू कर देंगे। ’’

ज्वाला और वी दीजू मिश्रित युगल में लंबे समय से भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उनकी जोड़ी हाल में समाप्त हुई इंडिया ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के दूसरे दौर में बाहर हो गयी थी महिला युगल में भी ज्वाला ने नयी जोड़ीदार प्राज्क्ता सावंत के साथ जोड़ी बनायी है। वे इंडिया ओपन के पहले दौर में बाहर हो गये थे लेकिन ज्वाला ने कहा कि परिणाम हासिल करने के लिये अभी इंतजार करना होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने प्राजक्ता के साथ अभी खेलना ही शुरू किया है। यह उसके साथ मेरा पहला टूर्नामेंट था और मैं समझती हूं कि मैने अच्छा खेल दिखाया। ’’ ज्वाला ने कहा, ‘‘जब मैंने और अश्विनी पोनप्पा ने खेलना शुरू किया तो पहले साल हम कोई परिणाम नहीं दे पाये थे। मैं बुरे दौर से नहीं गुजर रही हूं। मैं और प्राजक्ता कोर्ट पर रिश्ते विकसित कर रहे हैं और जल्द ही आपको अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। ’’ (एजेंसी)

First Published: Monday, April 29, 2013, 19:06

comments powered by Disqus