Last Updated: Friday, September 20, 2013, 22:33

मोहाली : टूर्नामेंट के मुख्य दौर में जगह बनाने की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी पाकिस्तान की फैसलाबाद वोल्व्स ने कप्तान मिसबाल उल हक की 93 रन की नाबाद पारी से शुक्रवार को यहां चैम्पियंस लीग ट्वेंटी20 के बेमानी क्वालीफायर में श्रीलंका की कांदुराता मैरून्स पर 10 रन से सांत्वना भरी जीत दर्ज दी।
बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद फैसलाबाद वोल्व्स ने मिसबाह की 60 गेंद में छह चौके और पांच छक्के जड़ित कप्तानी पारी से छह विकेट पर 146 रन रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया।
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी कांदुराता मैरून्स सात विकेट पर 136 रन ही बना सकी। नुआन कुलशेखरा (34 रन देकर दो विकेट) और दिलहारा लोकुहेटिगे (21 रन देकर तीन विकेट) ने वोल्व्स को शुरुआती झटके दिये, जिससे पाकिस्तानी टीम ने 56 रन पर चार विकेट खो दिये।
सलामी बल्लेबाज अम्मार महमूद (10), अली वकास (00), आसिफ अली (10) और खुर्रम शहजाद (07) सभी सस्ते में पवेलियन लौट गये।
वकास और अली एक ही तरीके से आउट हुए। कुमार संगकारा ने उन्हें कुलशेखरा की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट किया। वहीं महमूद ने उपुल थरंगा की गेंद पर बल्ला छुआ दिया और मिड आन पर लोकुहेटिगे ने उनका कैच लपका।
लेकिन मिसबाह और मोहम्मद सलमान (21) ने पांचवें विकेट के लिये 74 रन की साझेदारी निभाकर वोल्व्स की पारी को संभाला। मिसबाह ने धीरे-धीरे शुरुआत की और जैसे पारी आगे बढ़ती गयी, वह आक्रामक हो गये। उन्होंने इसके बाद शानदार शाट भी जमाये, जिसमें छह चौके और पांच छक्के शामिल थे। इससे उन्होंने अकेले दम पर अपनी टीम को 140 रन के पार कराया। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 20, 2013, 22:33