Last Updated: Friday, September 20, 2013, 22:33
टूर्नामेंट के मुख्य दौर में जगह बनाने की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी पाकिस्तान की फैसलाबाद वोल्व्स ने कप्तान मिसबाल उल हक की 93 रन की नाबाद पारी से शुक्रवार को यहां चैम्पियंस लीग ट्वेंटी20 के बेमानी क्वालीफायर में श्रीलंका की कांदुराता मैरून्स पर 10 रन से सांत्वना भरी जीत दर्ज दी।