Last Updated: Tuesday, October 18, 2011, 11:19
नई दिल्ली : भारत के पहले फॉर्मूला वन रेस ट्रैक बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट को मंगलवार को मीडिया और आम लोगों के आवलोकन के लिए खोल दिया गया। ग्रेटर नोएडा स्थित इस एफ वन सर्किट को 400 मिलियन डॉलर की लागत से तैयार किया गया है। इसके साथ ही भारत की पहली फॉर्मूला वन रेस इंडियन ग्रां.प्री की उलटी गिनती शुरू हो गई है। और इसमें करीब दस दिन शेष रह गए हैं।
बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट ट्रैक को उद्घाटन के बाद पहली बार लोगों के लिए खोला गया। इस ट्रैक को जर्मनी के हर्मन टिल्के ने तैयार किया है जो 5 किलोमीटर से ज्यादा लंबा है। इस ट्रैक पर 30 अक्तूबर को फइनल रेस होनी है। फॉर्मूला वन रेस में 12 टीमें को 24 ड्राइवर हिस्सा ले रहे हैं। इस ट्रैक को दुनिया का सबसे तेज ट्रैक माना जा रहा है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 18, 2011, 17:01