Last Updated: Sunday, May 12, 2013, 23:19

मेड्रिड : विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स ने रविवार को देर शाम हुए मेड्रिड ओपन के खिताबी मुकाबले में दूसरी विश्व वरीयता प्राप्त रूस की मारिया शारापोवा को 6-1, 6-4 से करारी मात दी। सेरेना ने इसके साथ ही मेड्रिड ओपन पर अपना कब्जा बरकरार रखने के साथ ही सर्वोच्च विश्व वरीयता पर अपना स्थान और मजबूत कर लिया।
अगर इस मैच में शारापोवा जीत जातीं तो वह सेरेना को शीर्ष से हटा देतीं, लेकिन वह सेरेना के खिलाफ मैच में कहीं भी ठहर नहीं सकीं। शारापोवा से 15 बार मुकाबला कर चुकीं सेरेना की उन पर यह 13वीं जीत थी। सेरेना 2002 में फ्रेंच ओपन खिताब जीतने के बाद पहली बार क्लोकोर्ट पर जीत दर्ज कर सकी हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 12, 2013, 23:19