मेस्सी ने जड़ा 60वां गोल - Zee News हिंदी

मेस्सी ने जड़ा 60वां गोल

मैड्रिड : लियोनल मेस्सी 40 साल में एक यूरोपीय सत्र में 60 गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गये और उनके दो गोल से बार्सिलोना ने दस खिलाड़ियों की जारागोजा को 4-1 से परास्त किया ।

 

मेस्सी ने पिछले 12 मैचों में 23 गोल दागे हैं जिससे उन्हें 60 गोल की उपलब्धि हासिल करने में मदद मिली । इससे पहले गर्ड मुलर ने बायर्न म्यूनिख की ओर से 40 साल पहले 1972- 73 सत्र में 67 गोल किये थे ।

 

इस लीग में अभी नौ मैच और खेले जाने बाकी हैं जिससे 24 वर्षीय मेस्सी जर्मनी के मुलर के रिकार्ड पर निगाहें लगाये हुए हैं ।

 

बार्सिलोना ने इस जीत से रियाल मैड्रिड पर तीन अंक की बढ़त बना ली है । अब जोस मौरिन्हो की टीम कल तीसरे स्थान पर काबिज वेलेंसिया से भिड़ेगी  (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 8, 2012, 12:05

comments powered by Disqus