मैं अग्नि परीक्षा से गुजर रही हूं : पिंकी प्रमाणिक

मैं अग्नि परीक्षा से गुजर रही हूं : पिंकी प्रमाणिक

मैं अग्नि परीक्षा से गुजर रही हूं : पिंकी प्रमाणिककोलकाता : पिछले 26 दिनों तक जेल में रहने के बाद एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी (एथलीट) रहीं पिंकी प्रमाणिक को उत्तर 24 परगना जिले के सुधार गृह से बुधवार को रिहा कर दिया गया। पिंकी को दमदम स्थित केंद्रीय सुधारगृह में रखा गया था। उन्हें मंगलवार को जमानत दे दी गई थी। सुधारगृह से वापस आने के बाद पिंकी ने मीडिया से कहा, सीता माई को भी अग्नि परीक्षा देना पड़ी थी। इसलिए मुझे भी लगा कि मैं भी अग्नि परीक्षा से गुजर रही हूं।

पिंकी पर उनकी महिला साथी ने पुरुष होने का दावा करते हुए लगातार दुष्कर्म और उत्पीड़ित करने का आरोप लगाया था। इस आरोप में पिंकी को 15 जून से न्यायिक हिरासत में रखा गया था

पिंकी ने कहा, मुझे फंसाया गया। वह मेरा काम करती थी। उसने बहुत पहले मुझसे पैसे मांगे थे और मैंने नहीं दिए। इसलिए यह सब कुछ हुआ।

जब उनसे पूछा गया कि इस षड्यंत्र में कौन-कौन शामिल है, तो उन्होंने कहा कि वह जेल में थी और उन्हें कुछ नहीं पता। वह सबसे पहले अपने वकील से बात करेंगी।

पिंकी के साथ आए उनके पिता दुर्गाचरण और एक अन्य स्वर्ण पदक विजेता एथलीट ज्योतिर्मई सिकदर ने विश्वास जताया कि वह सामान्य जिंदगी में वापस आ जा जाएंगी।

पिंकी से जब यह पूछा गया कि क्या वह न्याय पाने के लिए अदालत जाने की योजना बना रही है, इस पर उन्होंने कहा कि पहले वह इस पर विचार करेंगी फिर अपने वकील से बात करेंगी।

पिकी ने उन सभी खिलाड़ियों को धन्यवाद दिया, जिन्होंने उनके समर्थन में विरोध प्रर्दशन किए। उन्होंने अपने घर वापस जाने की इच्छा जताई और बागुऐती थाने से अपने घर की चाभी ली।

उन्हें पांच हजार के निजी मुचलके पर जिला सत्र न्यायालय ने जमानत दी है। न्यायालय ने यह जमानत उस चिकित्सकीय रपट के आधार पर दी, जिसमें कहा गया था कि वह बलात्कार करने में शारीरिक रूप से अक्षम हैं।

पिंकी के वकील तुहिन राय ने कहा कि अदालत ने यह तर्क भी स्वीकार किया कि प्रमाणिक पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली महिला, पिंकी के साथ तीन वर्षो से रह रही थी।

इस बीच राज्य के प्रमुख एसएसकेएम अस्पताल ने गुणसूत्र परीक्षण सम्बंधी रपट अदालत को सौंपी। इस परीक्षण के लिए 11 चिकित्सकों का दल गठित किया गया था।

पश्चिम बंगाल महिला आयोग की अध्यक्ष सुनंदा मुखर्जी के अलावा तीन सदस्यों ने मंगलवार को पिंकी से जेल में मुलाकात की थी।

सुनंदा का कहना था कि बगैर किसी महिला पुलिस के कैद में ले जाना और उन्हें पुरुष मानना उनके मानवाधिकार का उल्लंघन है।

एक निजी अस्पताल के परीक्षण में पिंकी के पुरुष होने की सम्भावना के बाद बारासात जिला अस्पताल और अंत में एसएसकेएम अस्पताल में उनका परीक्षण किया गया।

प्रमाणिक ने तीन वर्ष पूर्व एथलेटिक्स से सन्यास ले लिया था। उन्होंने 2006 में कतर के दोहा में हुए एशियाई खेलों में चार सौ मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता था और उसी वर्ष मेलबर्न में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में उन्होंने रजत पदक जीता था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 11, 2012, 16:41

comments powered by Disqus