Last Updated: Wednesday, March 20, 2013, 10:39
ईरान के पूर्व राष्ट्रपति अकबर हाशेमी रफसानजानी की बेटी को छह माह की कैद के बाद जेल से रिहा कर दिया गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रफसानजानी की बेटी फैजेह हाशेमी को मंगलवार को रिहा किया गया गया। उन पर इस्लामिक रिपब्लिक के खिलाफ दुष्प्रचार करने का अरोप था।