मैं सपने देखने की हिम्मत करता हूं: जोकोविक - Zee News हिंदी

मैं सपने देखने की हिम्मत करता हूं: जोकोविक



लंदन: मैंने विश्व का सबसे अच्छा टेनिस खिलाड़ी बनने का सपना देखना की हिम्मत की थी। अब मेरे पास एक खास ईनाम है और इसके दम पर मैं यह कह सकता हूं कि दुनिया कोई भी चीज हासिल करना असम्भव नहीं। यह कहना है विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त सर्बियाई टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक का, जिन्हें सोमवार को लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर से नवाजा गया।

 

पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) टूर में 12 महीनों के शानदार सफर के दौरान तीन ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले जोकोविक ने कहा कि सर्बिया जैसे छोटे और अपेक्षाकृत गरीब देश से ताल्लुक रखना और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने का सपना पालना बहुत बड़ी हिम्मत की बात है लेकिन वह इससे कभी पीछे नहीं हटे।

 

इस पुरस्कार के लिए छह खिलाड़ियों को नामित किया गया था। इनमें जोकोविक का दावा सबसे मजबूत था। जोकोविक ने वर्ष 2011 में तीन ग्रैंड स्लैम-ऑस्ट्रेलियन ओपन, अमेरिकी ओपन और विम्बलडन खिताब जीते थे।

 

जोकोविक ने कहा, सार्बिया छोटा लेकिन सुंदर देश है। मेरे देश में गरीबी भी है। 20 साल तक गृहयुद्ध झेलने के कारण यह आज भी कई समस्याओं से जूझ रहा है। इसके बावजूद मैंने सपने देखना बंद नहीं किया और इस उम्मीद के साथ खेलता रहा कि मैं इस मुकाम पर एक दिन जरूर पहुचूंगा।

 

लम्बे समय तक राफेल नडाल और रोजर फेडरर का छाए में रहे जोकोविक ने बीते वर्ष कुल 76 मैच खेले, जिनमें से 70 में उन्हें जीत मिली।

 

जोकोविक ने जनवरी में सम्पन्न वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के खिताबी मुकाबले में विश्व के दूसरी वरीयता प्राप्त स्पेन के राफेल नडाल को हराकर इस खिताब पर तीसरी बार कब्जा जमाया था।

 

जोकोविक से जब फ्रेंच ओपन (जो उन्होंने अब तक नहीं जीता है) और ओलम्पिक स्वर्ण में से किसी एक का चयन करने को कहा गया तो जोकोविक अपनी महत्वाकांक्षा को छुपा नहीं सके।

 

जोकोविक ने कहा, दोनो क्यों नहीं? हर जीत सम्भव है। मैं सही कार्यक्रम बनाना सीख रहा हूं। मैं खुद को अच्छी तरह बड़े आयोजनों के लिए तैयार करना चाहता हूं। मैं अपने फार्म को बरकरार रखना चाहता हूं।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 7, 2012, 18:27

comments powered by Disqus