Last Updated: Friday, June 29, 2012, 18:17

हैदराबाद : ज्वाला गुट्टा को बखूबी इल्म है कि लंदन ओलंपिक में खेलना कोई आसान चुनौती नहीं है लेकिन इस बैडमिंटन स्टार ने कहा कि वह हार से नहीं डरती और वह चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं।
ज्वाला ने कहा, मुझे किसी चीज का डर नहीं है। मैं हार से नहीं डरती। मैं देश के लिए ओलंपिक खेल रही हूं। मुझे पता है कि मैने कितनी मेहनत की है और यह मेहनत रंग लाएगी।
ज्वाला ने कहा कि एक युगल खिलाड़ी होने के नाते बिना किसी सहयोग के हमने मेहनत की है। युगल खिलाड़ियों का कोई गाडफादर नहीं होता। मेरे पास गंवाने के लिए कुछ नहीं है। मैं अपना शत-प्रतिशत योगदान दूंगी।
ज्ञात हो कि ज्वाला और अश्विनी पोनप्पा ने लंदन में 2011 विश्व चैम्पियनशिप में महिला युगल वर्ग का कांस्य पदक जीता था । इसी स्थान पर ओलंपिक की बैडमिंटन स्पर्धा होनी है ।
ज्वाला ने कहा, मैंने उस स्थान पर विश्व चैम्पियनशिप खेली है। यदि हम विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य जीत सकते हैं तो ओलंपिक अलग नहीं है।
दो स्पर्धाओं (महिला युगल और मिश्रित युग) में क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने कहा कि देश को उनसे पदक की आस होना ही बड़ी उपलब्धि है। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 29, 2012, 18:17