मैगनस कार्लसन से भिड़ेंगे आनंद - Zee News हिंदी

मैगनस कार्लसन से भिड़ेंगे आनंद

बिलबाओ (स्पेन): टूर्नामेंट में अब तक निराशाजनक प्रदर्शन के बाद विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद चौथे फाइनल मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट के दूसरे चरण के पहले दौर में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन से भिड़ेंगे.

आनंद छह अंक जुटाकर आर्मेनिया के लेवोन अरोनियन और नार्वे के कार्लसन के साथ अंक तालिका में संयुक्त तीसरे स्थान पर चल रहे हैं. छह खिलाड़ियों के बीच डबल राउंड रोबिन आधार पर खेल जा रहा यह टूर्नामेंट पांच दिन के ब्रेक के बाद कल दोबारा शुरू होगा.
कैटेगरी 22 के इस सुपर टूर्नामेंट के बिलबाओ चरण में पांच दौर खेले जाएंगे. अभी उक्रेन के वैसिली इवानचुक 10 अंक के साथ शीर्ष पर चल रहे हैं. अमेरिका के हिकारू नाकामूरा सात अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं. स्पेन के फ्रांसिस्को वालेजो पोंस ने तीन अंक हैं और अंक तालिका में अंतिम स्थान पर हैं.

ब्राजील के साओ पाउलो में टूर्नामेंट के शुरूआती मुकाबले में आनंद ने कार्लसन के साथ ड्रा खेला था. यह भारतीय खिलाड़ी तीसरे दौर में इवानचुक से हार गया जबकि अगले दौर में पोंस को मात दी. आनंद की दो बाजियां ड्रा रही.  अभी आनंद की स्थिति को देखते हुए उन्हें लंबा रास्ता तय करना है. दूसरी तरफ कार्लसन साओ पाउलो में अंतिम दौर में इवानचुक को हराने के बाद आत्मविश्वास से भरे हुए हैं.

First Published: Thursday, October 6, 2011, 13:22

comments powered by Disqus