Last Updated: Wednesday, September 5, 2012, 22:28

मुम्बई : कैंसर से जंग जीतने वाले भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी युवराज सिंह ने कहा है कि वह मैदान पर उतरने को बेताब हैं। उन्होंने कहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले दो ट्वेंटी-20 मुकाबलों का वह बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। युवराज ने कहा, `यह मेरे जीवन का अहम क्षण होने जा रहा है। मुझसे अब इंतजार नहीं होता। हर दिन मैं गिन रहा हूं।`
युवराज इन दोनों मुकाबलों से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लम्बे समय बाद वापसी कर रहे हैं। श्रीलंका में होने वाले विश्व कप से पहले यह उनके लिए फिटनेट जांचने का मौका भी होगा। युवराज ने बुधवार को कहा, `मैं पिछले कुछ महीनों से नेशनल एकेडमी में तैयारी कर रहा हूं और गत चार दिनों में मैंने टीम के साथ मैच भी खेले हैं। अब मैदान पर उतरने का इंतजार नहीं कर सकता क्योंकि वह मेरे करियर का अहम दिन होने वाला है।`
उन्होंने कहा, `मैंने वाकई में कड़ा प्रशिक्षण लिया है। कैंसर के बाद मेरे शरीर के लिए यह आसान नहीं था। जैसा कि मैंने कहा, अब इंतजार नहीं कर सकता।` न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी आठ और 11 सितम्बर को भारतीय टीम को दो ट्वेंटी-20 मुकाबले खेलने हैं।
First Published: Wednesday, September 5, 2012, 22:28