Last Updated: Thursday, September 6, 2012, 08:52

न्यूयार्क : भारत के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और उनके चेक गणराज्य के जोड़ीदार राडेक स्टेपानेक जीत के क्रम को जारी रखते हुए वर्ष के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर गए हैं।
बुधवार को खेले गए पुरुषों की युगल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पेस और स्टेपानेक की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने ऑस्ट्रिया के जूलियन नोल और स्लोवाकिया के फिलिप पोलासेक की जोड़ी को 6-2, 6-4 से पराजित किया।
सेमीफाइनल में पेस और स्टेपानेक का सामना स्पेन के मार्सेल ग्रानोलर्स और मार्क लोपेज की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा, जिन्होंने ऑस्ट्रिया के एलेक्जेंडर पेया और ब्राजील के ब्रूनो सोआरेस की 15वीं वरीय जोड़ी को 6-3, 6-4 से शिकस्त देकर अंतिम चार में जगह बनाई।
उल्लेखनीय है कि पहले यह मुकाबला मंगलवार को खेला जाना था, लेकिन बारिश के कारण इस मुकाबले को बीच में ही रोक देना पड़ा। मुकाबले को जब रोका गया उस समय पेस और स्टेपानेक 6-2, 1-0 से आगे चल रहे थे।
दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान के एसाम उल हक कुरैशी और नीदरलैंड्स के जीन-जूलियन रोजर की नौवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी तथा अमेरिका के बॉब और माइक ब्रायन की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी के बीच खेला जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 6, 2012, 08:52