Last Updated: Monday, September 2, 2013, 12:54

न्यूयार्क : मौजूदा चैंपियन एंडी मरे और 2001 के विजेता लेटिन हेविट ने अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल के अंतिम 16 में जगह बनायी जबकि महिला वर्ग में सेरेना विलियम्स और लिना ने अपनी प्रतिद्वंद्वियों से बदला चुकता करके क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
तीसरी वरीयता प्राप्त मरे ने जर्मनी के विश्व में 49वें नंबर के खिलाड़ी फ्लोरियन मेयर को 7-6, 6-2, 6-2 से हराया। ब्रिटिश खिलाड़ी ने अपनी इस जीत में 42 विनर और सात ऐस लगाए। मौजूदा ओलंपिक और विंबलडन चैंपियन मरे का अगला मुकाबला उज्बेकिस्तान के विश्व में 65वें नंबर के खिलाड़ी डेनिस इस्तोमिन से होगा, जिन्होंने इटली के 20वीं वरीय आंद्रियास सेपी को 6-3, 6-4, 2-6, 3-6, 6-1 से पराजित किया।
इस बीच आस्ट्रेलियाई स्टार हेविट ग्रैंडस्लैम में 30वीं बार चौथे दौर में पहुंचने में सफल रहे। उन्होंने रूस के इवगेनी दोन्स्कोइ को 6-3, 7-6, 6-1 से हराया। हेविट इससे पहले 2006 में अमेरिकी ओपन के अंतिम 16 में पहुंचे थे। हेविट ने कहा कि न्यूयार्क में वापसी करना हमेशा अच्छा लगता है। मैंने यहां 2000 में युगल और 2001 में एकल खिताब जीता। मैंने यहां अपनी सर्वश्रेष्ठ टेनिस खेली है। विश्व में 66वें नंबर का यह 32 वर्षीय खिलाड़ी जर्मनी के टामी हास और रूस के मिखाइल यूज्नी के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेगा।
चेक गणराज्य के पांचवीं वरीयता प्राप्त टामस बर्डिच और स्विट्जरलैंड के नौवीं वरीय स्टेनिसलास वावरिंका भी क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिये एक दूसरे के आमने सामने होंगे। पिछले साल सेमीफाइनल तक की राह में रोजर फेडरर को हराने वाले बर्डिच ने 31वीं वरीयता प्राप्त फ्रांसीसी खिलाड़ी जुलियन बेनातू को 6-0, 6-3, 6-2 से हराया। वावरिंका ने साइप्रस के गैरवरीयता प्राप्त मार्कोस बागदातिस को 6-3, 6-2, 6-7, 7-6 से शिकस्त दी। इस बीच महिला वर्ग में सेरेना ने हमवतन अमेरिकी खिलाड़ी सलोनी स्टीफन्स से आस्ट्रेलियाई ओपन में मिली हार का बदला चुकता किया।
मौजूदा चैंपियन सेरेना ने यह मैच 6-4, 6-1 से जीतकर अंतिम आठ में जगह बनायी। सेरेना सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिये 18वीं वरीय स्पेनशि खिलाड़ी कार्ला सुआरेज नवारो से भिड़ेगी जिन्होंने आठवीं वरीय जर्मन खिलाड़ी एंजलिक करबेर को 4-6, 6-3, 7-6 से हराया। चीन की पांचवी वरीयता प्राप्त लि ना और सर्बिया की इकटेरिना मकरोवा क्वार्टर फाइनल में आमने सामने होंगी। लि ना ने सर्बिया की नौवीं वरीय येलेना यांकोविच को 6-3, 6-0 से हराकर मई में रोम में मिली हार का बदला चुकता किया। मकरोवा ने पोलैंड की तीसरी वरीय अग्स्जिका रादवान्स्का को 6-4, 6-4 से उलटफेर का शिकार बनाया। लि ना ने मैच के बाद कहा कि आज मैंने अपनी पूरी जिंदगी का सर्वश्रेष्ठ मैच खेला। उम्मीद है कि मैं आगे भी ऐसा ही खेलूंगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 2, 2013, 12:54