यूएस ओपन: सानिया मिर्जा-झेंग की जोड़ी सेमीफाइनल में

यूएस ओपन: सानिया मिर्जा-झेंग की जोड़ी सेमीफाइनल में

यूएस ओपन: सानिया मिर्जा-झेंग की जोड़ी सेमीफाइनल में न्यूयार्क : भारतीय टेनिस तारिका सानिया मिर्जा और चीन की उनकी जोड़ीदार झी झेंग महिला युगल में सीधे सेटों में जीत दर्ज करके यहां अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं।

सानिया और झेंग की दसवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने ताइपै की सु वेई हेस और चीन की पेंग शुहाई की वर्तमान विंबलडन चैंपियन जोड़ी को एक घंटा 50 मिनट तक चले मैच में 6-4, 7-6 से हराया। सेमीफाइनल में सानिया और झेंग का मुकाबला एशलीग बार्टी और कैसे डेलेक्वा की आठवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा। सानिया और झेंग ने हेस और शुहाई की चौथी वरीय जोड़ी के खिलाफ जल्द ही लय हासिल कर ली।

पहले सेट में उन्होंने एक ब्रेक प्वाइंट लिया जो यह सेट जीतने के लिये पर्याप्त था। दूसरा सेट टाईब्रेकर तक गया जिसमें सानिया और झेंग ने अपनी सर्विस बचाये रखकर मैच अपने नाम किया। रिकार्ड के लिये बता दें कि सानिया अमेरिकी ओपन में पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची है। ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंटों में उन्होंने चौथी बार अंतिम चार में जगह बनायी। यह भारतीय खिलाड़ी अब चारों ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 5, 2013, 14:33

comments powered by Disqus