यूएस ओपन: सेरेना विलियम्‍स और लीना सेमीफाइनल में

यूएस ओपन: सेरेना विलियम्‍स और लीना सेमीफाइनल में

यूएस ओपन: सेरेना विलियम्‍स और लीना सेमीफाइनल में न्यूयार्क : मौजूदा चैंपियन सेरेना विलियम्स ने पूरी तरह से एकतरफा मुकाबले में जीत दर्ज करके अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में चीन की पांचवीं वरीयता प्राप्त ली ना के साथ रोचक मुकाबले की नींव रखी। दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी और 16 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन सेरेना 18वीं वरीयता प्राप्त कार्ला सुआरेज नवारो के खिलाफ कोर्ट पर पूरी तरह से निर्ममता बरती। उन्होंने स्पेन की खिलाड़ी को उसके 25वें जन्मदिन पर केवल 52 मिनट में 6-0, 6-0 से करारी शिकस्त दी।

सेरेना ने कहा कि मैं सेमीफाइनल में पहुंचकर बहुत खुश हूं। यह वास्तव में शानदार है। इसके विपरीत 2011 की फ्रेंच ओपन चैंपियन चीनी खिलाड़ी ली ना को तीन सेट तक जूझना पड़ा। उन्होंने कुछ विषम पलों से गुजरने के बाद रूस की 24वीं वरीय इकटेरिना मकरोवा को 6-4, 6-7, 6-2 से हराया। मौजूदा फ्रेंच ओपन चैंपियन सेरेना का ली ना के खिलाफ रिकार्ड 8-1 है लेकिन इन दोनों के बीच यूएस ओपन से पहले सिनसिनाटी में हुए मैच में चीनी खिलाड़ी ने 7-5, 7-5 से जीत जीत दर्ज की। सेरेना ने कहा कि वह अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फार्म में है। यह बेहद कड़ा मैच होगा।

अब तक पांच मैचों में केवल 13 गेम गंवाने वाली सेरेना ने यूएस ओपन के इतिहास में क्‍वार्टर फाइनल में सबसे अच्छी जीत की बराबरी की। मार्टिना नवरातिलोवा ने 1989 में बुल्गारिया की मनुएला मलीवा को 6-0, 6-0 से हराया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 4, 2013, 14:00

comments powered by Disqus