Last Updated: Saturday, June 16, 2012, 00:44

दोनेतस्क (यूक्रेन) : यूरो कप 2012 के एक मैच में आज यहां फ्रांस ने यूक्रेन को 2..0 से मात दे दी।
मैच के पहले हाफ में कोई गोल नहीं हुआ लेकिन दूसरे हाफ में फ्रांस के जेर्मी मेनेज ने पहला गोल दागकर मैच में अपने देश को बढ़त दिलाई। मेनेज ने मैच के 53वें मिनट में यह गोल किया।
फ्रांस की ओर से दूसरा गोल मैच के 56वें मिनट में कबाए ने किया ।
इससे पहले तेज बारिश के कारण मैच को स्थगित कर दिया गया था लेकिन बाद में हालैंड के रैफरी ब्योर्न कुपर्स ने यूईएफए के अधिकारियों के साथ मैदान का निरीक्षण किया और इसे खेल शुरू करने के लिये फिट करार दिया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 16, 2012, 00:44