रणजी टॉफी: रोमांचक मैच में यूपी से हारी दिल्ली

रणजी टॉफी: रोमांचक मैच में यूपी से हारी दिल्ली

रणजी टॉफी: रोमांचक मैच में यूपी से हारी दिल्ली गाजियाबाद : वीरेंद्र सहवाग ने बेजोड़ बल्लेबाजी का नमूना पेश करके 107 रन बनाए और अपनी उंगली की चोट को लेकर संदेह भी समाप्त कर दिए लेकिन इसके बावजूद दिल्ली को रणजी ट्राफी के ग्रुप बी के रोमांचक मैच में सोमवार को यहां उत्तर प्रदेश के हाथों छह विकेट से हार झेलनी पड़ी।

सहवाग ने कल सतर्कता के साथ बल्लेबाजी करके 21 रन बनाए थे लेकिन आज उन्होंने उत्तर प्रदेश के गेंदबाजों को कड़ा सबक सिखाया। उन्होंने आफ साइड पर कुछ आकषर्क शाट लगाए। इस विस्फोटक बल्लेबाज ने अपनी पारी में 165 गेंद खेली तथा 19 चौके लगाए।

सहवाग की इस बेजोड़ पारी की बदौलत दिल्ली दूसरी पारी में 322 रन बनाने में सफल रहा। इस तरह से उत्तर प्रदेश को 50 ओवर में 155 रन का लक्ष्य मिला। उत्तर प्रदेश के कप्तान और टेस्ट टीम से बाहर किए गए सुरेश रैना ने 37 रन की तेजतर्रार पारी खेली लेकिन उन्होंने इशांत शर्मा की गेंद पर सीमा रेखा पर प्रदीप सांगवान को कैच थमा दिया। जब रैना आउट हुए तो उत्तर प्रदेश को 40 रन की दरकार थी।

दिल्ली के कार्यवाहक कप्तान गौतम गंभीर तथा सीनियर गेंदबाज आशीष नेहरा और इशांत शर्मा ने लगातार कम होती रोशनी में समय खराब करने की रणनीति भी अपनायी। इस बीच अंपायर अमीश साहेबा उन्हें समय नहीं गंवाने की हिदायत भी देते रहे।

अरीश आलम (नाबाद 15) और अली मुर्तजा (नाबाद 14) ने रोशनी कम होने के बावजूद शानदार बल्लेबाजी की और उत्तर प्रदेश को लक्ष्य तक पहुंचाया। इन दोनों ने इशांत शर्मा पर नौ रन बटोरे और फिर विकास मिश्रा पर दो चौके लगाए।
मुर्तजा ने सुमित नारवाल की की गेंद पर स्क्वायर ड्राइव से चौका जड़कर स्कोर बराबर किया जबकि अरीश ने विजयी रन बनाया। उत्तर प्रदेश को इस जीत से छह अंक मिले।

इम्तियाज अहमद को उनके तीखे तेवरों का सबसे अधिक खामियाजा भुगतना पड़ा। उन्होंने कवर और प्वाइंट क्षेत्र में उन पर अच्छे रन बटोरे। भुवनेश्वर कुमार भी नहीं बच पाए। इस बीच किसी भी समय नहीं लगा कि सहवाग दर्द से परेशान हैं।

प्रवीण कुमार एकमात्र ऐसे गेंदबाज रहे जिन्हें सहवाग ने कुछ सम्मान दिया। उन पर उन्होंने एकमात्र बाउंड्री मिड आन पर लगायी। सहवाग ने लंच से पहले इम्तियाज पर दो रन लेकर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना 37वां शतक पूरा किया। दिलचस्प बात यह है कि दिल्ली की तरफ से यह उनका आठवां और लगभग छह साल में पहला शतक है। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 5, 2012, 17:57

comments powered by Disqus