‘रास में खेलों तक सीमित न रहें सचिन’

‘रास में खेलों तक सीमित न रहें सचिन’

नई दिल्ली : पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने आज कहा कि सचिन तेुंदलकर को भारतीय संसद में अपनी नयी पारी के दौरान केवल खेलों से जुड़े मसलों को ही उठाने तक सीमित नहीं रहना चाहिए और उन्हें आम आदमी से जुड़े मसलों के लिये भी कार्य करना चाहिए।

तेंदुलकर ने आज राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ लेने के बाद कहा था कि वह केवल क्रिकेट नहीं बल्कि सभी खेलों के लिये काम करेंगे। गावस्कर ने हालांकि कहा है कि तेंदुलकर को इस बड़े मंच का उपयोग उन मसलों को उठाने के लिए भी करना चाहिए जो खेलों से नहीं जुड़े हैं।

गावस्कर ने कहा कि मेरे विचार में उन्हें केवल खेलों तक सीमित नहीं रहना चाहिए। वह और उनकी पीढ़ी के लोग क्या सोचते हैं यह उन मसलों को उठाने का बहुत अच्छा मौका और बेहतरीन मंच है। उन्हें वह मसले उठाने चाहिए जिनके बारे में उन्हें लगता है कि उनसे देश को आगे बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वह इस बारे में कैसे सोचते हैं यह उन पर निर्भर है। लेकिन जैसे मैंने कहा कि यह बहुत अच्छा है और यदि वह भारत को देश के रूप में आगे बढ़ाने में इसका उपयोग कर सकता है तो यह बहुत अच्छा होगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 5, 2012, 00:39

comments powered by Disqus