रूसी एथलीट अर्दायेवा पर दो साल का प्रतिबंध

रूसी एथलीट अर्दायेवा पर दो साल का प्रतिबंध

मास्को : पूर्व यूरोपीय इंडोर शॉटपुट पदक विजेता रूस की अन्ना अर्दायेवा पर प्रतिबंधित दवाइयों के सेवन का आरोप साबित होने के बाद दो साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक रूसी एथलेटिक्स महासंघ ने कहा है कि 28 साल की अर्दायेवा डोप टेस्ट में नाकाम रही हैं। लह पेशेवर एथलीटों के लिए प्रतिबंधित एनाबॉलिक स्टेरायड के सेवन की दोषी पाई गई हैं।

अर्दायेवा ने ओरल तुरिनाबोल नाम के पदार्थ का सेवन किया था। इस दवा का आविष्कार जर्मनी ने अपने एथलीटों के लिए किया था लेकिन बाद में इस पेशेवर एथलीटों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था। महासंघ ने अर्दायेवा पर अगस्त 2015 तक किसी भी आयोजन में हिस्सा लेने पर रोक लगा दी है। इसके कारण वह 2014 पर अगस्त 2015 तक किसी भी आयोजन में हिस्सा लेने पर रोक लगा दी है।

इसके कारण वह 2014 विश्व इंडोर चैम्पिनयशिप में हिस्सा नहीं ले सकेंगी। यही नहीं, वह चीन में 2015 में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भी शिरकत नहीं कर सकेंगी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 29, 2013, 21:02

comments powered by Disqus