Last Updated: Monday, February 25, 2013, 13:43

नई दिल्ली : फ्रांस के मार्सेली में ओपन-13 का खिताब जीतने वाले भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना एटीपी की ताजा युगल रैंकिंग में शीर्ष दस में शामिल हो गये हैं जबकि सोमदेव ने भी एकल में 39 स्थान की छलांग लगायी है। सानिया मिर्जा महिला युगल रैंकिंग में दो स्थान आगे बढ़ने में सफल रही हैं।
बोपन्ना ने ब्रिटेन के कोलिन फ्लेमिंग के साथ मिलकर फाइनल में ऐसाम उल हक कुरैशी और जील जुलियन रोजर की जोड़ी को 6-4, 7-6 से हराया था। इस जीत से बोपन्ना कुल 5235 रेटिंग अंकों के साथ दो पायदान उपर दसवें स्थान पर पहुंच गये हैं। लिएंडर पेस ( 5425 रेटिंग अंक ) अब भी युगल में भारत के सर्वाधिक रैंकिंग वाले खिलाड़ी हैं। वह पहले की तरह आठवें स्थान पर बने हुए हैं लेकिन महेश भूपति ( 5165 अंक ) एक पायदान नीचे 11वें स्थान पर खिसक गये हैं।
एटीपी एकल रैंकिंग में भारतीय डेविस कप टीम में वापसी करने वाले सोमदेव 39 पायदान उपर 315वें स्थान पर काबिज हो गये हैं। युकी भांबरी अब भी भारत के चोटी के एकल खिलाड़ी हैं। वह छह पायदान उपर चढ़कर 251वें स्थान पर पहुंच गये हैं। उधर डब्ल्यूटीए रैंकिंग में सानिया की युगल रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स के साथ मिलकर दुबई ओपन का खिताब जीतने वाली सानिया को दो पायदान का फायदा हुआ है और वह अब 14वें स्थान पर पहुंच गयी हैं।
First Published: Monday, February 25, 2013, 13:43