लियोनेल मेसी की हैट्रिक से बार्सिलोना जीता

लियोनेल मेसी की हैट्रिक से बार्सिलोना जीता

मैड्रिड : स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी की पहले हाफ में की गयी हैट्रिक की मदद से बार्सिलोना ने ला लिगा में यहां वेलिंसिया को 3-2 से हराया। रीयाल मैड्रिड भी लगातार तीसरा मैच जीतने में सफल रहा। मेसी ने बार्सिलोना को 39वें मिनट तक 2-0 से आगे कर दिया था और इसके बाद नेमार के बनाये गये मूव पर गोल करके हैट्रिक पूरी की।

हेल्डर पोस्टिगा ने पहले आफ के इंजुरी टाइम में दो गोल करके वेलिंसिया को वापसी दिलाने की पूरी कोशिश की लेकिन आखिर में बार्सिलोना सत्र के शुरू में अपना शत प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड कायम रखने में सफल रहा। इससे पहले रीयाल मैड्रिड ने एथलेटिक बिलबाओ पर 3-0 से जीत दर्ज की। उसकी तरफ से इस्को ने दो गोल किये जबकि क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी इस सत्र का अपना पहला गोल करने में सफल रहे। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 2, 2013, 13:23

comments powered by Disqus