Last Updated: Friday, November 25, 2011, 13:56
मुंबई : सचिन तेंदुलकर का सौवें अंतरराष्ट्रीय शतक का इंतजार और लंबा हो गया क्योंकि चयनकर्ताओं ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला से उन्हें और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आराम देने का फैसला किया है।
वीरेंद्र सहवाग को 15 सदस्यीय टीम का कप्तान चुना गया है। टीम में युवराज सिंह भी नहीं है जिन्होंने खुद को अनफिट बताया है। खराब फार्म से जूझ रहे स्पिनर हरभजन सिंह के लिए भी टीम में जगह नहीं है जबकि पार्थिव पटेल टीम में धोनी की जगह लेंगे। बीसीसीआई सचिव संजय जगदाले ने चयन समिति की बैठक के बाद टीम की घोषणा की।
बीसीसीआई द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, युवराज ने खुद को अनफिट बताया है लिहाजा उनका चयन नहीं किया गया। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, युवराज फेफड़े की समस्या से निजात पाने के लिए ऑपरेशन करा सकते हैं। टीम पहले तीन वन-डे के लिए चुनी गई है जो कटक (29 नवंबर), विशाखापत्तनम (दो दिसंबर) और अहमदाबाद (5 दिसंबर) में खेले जाएंगे। इसके बाद अहमदाबाद में 5 दिसंबर, इंदौर में 8 दिसंबर और चेन्नई में 11 दिसंबर को मैच खेले जाएंगे।
धोनी को आराम देना तय था जो लंबे समय से तीनों प्रारूप में खेल रहे हैं। वहीं तेंदुलकर ने विश्व कप फाइनल के बाद से वन-डे नहीं खेला है। दिसंबर के ऑस्ट्रेलिया दौरे को ध्यान में रखते हुए दोनों को आराम दिया गया है। चयन समिति के प्रमुख क्रिस श्रीकांत ने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, ‘धोनी को पांचों मैचों से आराम दिया गया है जो काफी मैच खेल चुका है।’ तेंदुलकर के आखिरी दो मैच खेलने की संभावना के बारे में पूछने पर श्रीकांत ने कोई जवाब नहीं दिया।
टीम इंडिया की सूची : वीरेंद्र सहवाग (कप्तान), गौतम गंभीर, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, रविंदर जडेजा, पार्थिव पटेल, आर. अश्विन, प्रवीण कुमार, विनय कुमार, उमेश यादव, वरुण आरोन, रोहित शर्मा, मनोज तिवारी और राहुल शर्मा।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, November 26, 2011, 09:04