वाटमोर के फैसलों से पाक को नुकसान: मोहसिन

वाटमोर के फैसलों से पाक को नुकसान: मोहसिन

कराची : पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज और हाल तक मुख्य कोच और चयनकर्ता रहे मोहसिन खान का मानना है कि नए कोच डेव वाटमोर की खराब पसंद के कारण हाल में टीम को हार का सामना करना पड़ा। मोहसिन ने टीम के हाल में श्रीलंका के हाथों हार के संदर्भ में कहा, ‘टीम के प्रदर्शन के लिए मुख्य कोच जिम्मेदार है। मुझे लगता है कि वाटमोर ने बहुत जल्द टीम संयोजन के साथ प्रयोग करके उसका संतुलन बिगाड़ दिया और खिलाड़ियों का आत्मविश्वास डिगा दिया।’

उन्होंने कहा, ‘जब मैं कोच था तब टीम चयन में स्थायित्व पर भी ध्यान दिया जाता और खिलाड़ियों ने ऐसे में अच्छा प्रदर्शन भी किया। उनमें आखिर तक हार नहीं मानने का जज्बा दिखा और इसका सबूत है कि हम टेस्ट श्रृंखला में इंग्लैंड को हराने में सफल रहे।’ मोहसिन ने कहा, ‘लेकिन अब आप देख सकते हो कि वाटमोर ने टीम की प्रगति और संतुलन बिगाड़ दिया है। मुझे यह देखकर पीड़ा होती है कि जिन खिलाड़ियों में जूझने का जज्बा था और जो बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित थे, वह इस तरह का लचर प्रदर्शन कर रहे हैं। वाटमोर ने गलत चयन और फैसलों से टीम का संतुलन और संयोजन बिगाड़ दिया।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 21, 2012, 12:27

comments powered by Disqus