वाटमोर ने केकेआर का कोच पद छोड़ा - Zee News हिंदी

वाटमोर ने केकेआर का कोच पद छोड़ा



कोलकाता : पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कोच पद लगभग हासिल कर चुके डेव वाटमोर ने आज इंडियन प्रीमियर लीग टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया।

 

इंडियन प्रीमियर लीग के तीसरे सत्र से पहले जान बुकानन की जगह लेने वाले वाटमोर ने दो सत्र में टीम की कोचिंग की। उनके मार्गदर्शन में टीम पहले सत्र में छठे स्थान पर रही जबकि आईपीएल चार में गौतम गंभीर की अगुआई में टीम नाकआउट में जगह बनाने में सफल रही और चैम्पियन्स लीग में भी खेली।

 

वाटमोर ने एक बयान में कहा, ‘टीम सही दिशा में आगे बढ़ रही है। मैं टीम की सफलता जारी रखने की कामना करता हूं और उम्मीद करता हूं कि टीम 2012 में भी आगे बढ़ेगी। उन लोगों का धन्यवाद जिन्होंने मेरा समर्थन किया और मुझमें विश्वास जताया।’ पता चला है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वाटमोर को उनकी नियुक्ति के बारे में चर्चा के लिए जनवरी के दूसरे सप्ताह में आमंत्रित किया है।

 

आईपीएल पांच के लिए खिलाड़ियों की नीलामी चार फरवरी को होनी है और वाटमोर के संभावित विकल्प की जल्द घोषणा हो सकती है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 1, 2012, 15:34

comments powered by Disqus