वाटसन का दूसरे टेस्ट में खेलना संदिग्ध - Zee News हिंदी

वाटसन का दूसरे टेस्ट में खेलना संदिग्ध

 

मेलबर्न : आस्ट्रेलियाई आलराउंडर शेन वाटसन का भारत के खिलाफ अगले सप्ताह होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध है। उन्हें घुटने की नीचे की नसों में खिंचाव से उबरने के लिए घर भेज दिया गया है। चोटिल होने के कारण इस महीने के शुरू में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट नहीं खेल पाने वाले वाटसन मेलबर्न में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान टीम के साथ थे।

 

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने कहा कि शेन वाटसन को अपना रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम जारी रखने के लिए गुरुवार सुबह घर जाने की अनुमति दे दी गई। उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलियाई टीम के फिजियो अलेक्स कोंटोरिस एक जनवरी को सिडनी में उनसे मिलेंगे और तब उनकी प्रगति का आकलन किया जाएगा। दूसरा टेस्ट मैच तीन जनवरी से सिडनी में होगा।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, December 29, 2011, 14:13

comments powered by Disqus