Last Updated: Thursday, June 7, 2012, 18:30
हत्या के कई मामले और पुलिस की टीम पर हमले के मामले में वांछित 27 साल के एक संदिग्ध माओवादी को गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में गिरफ्तार कर लिया गया। जांचकर्ताओं ने उसे एक छापामार लड़ाका बताया है। झारखंड के रांची निवासी और भाकपा (माओवादी) के कैडर शिव कुमार उर्फ शिवा बारूदी सुरंग बिछाने और स्वचालित हथियारों का विशेषज्ञ है।