विंबलडन के सेमीफाइनल में सेबिन और रदवांस्का

विंबलडन के सेमीफाइनल में सेबिन और रदवांस्का

विंबलडन के सेमीफाइनल में सेबिन और रदवांस्कालंदन : सेरेना विलियम्स को बाहर का रास्ता दिखाने वाली जर्मनी की सेबिन लिसिस्की ने क्वार्टर फाइनल में मंगलवार को यहां एस्टोनिया की काइया केनेपी के खिलाफ 6-3, 6-3 की आसान जीत के साथ दूसरी बार विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

पिछले साल फाइनल में शिकस्त झेलने वाली पोलैंड की चौथी वरीय एग्निएज्का रदवांस्का भी दो घंटे और 43 मिनट चले कड़े मुकाबले में छठी वरीय चीन की ली ना को 7-6, 4-6, 6-2 से हराकर अंतिम चार का सफर तय करने में सफल रही।

बारिश के कारण रदवांस्का और ली ना के बीच हुए मुकाबले को सेंटर कोर्ट की छत के नीचे पूरा करना पड़ा।

सेबिन और रदवांस्का अब फाइनल में जगह बनाने की जंग में गुरूवार को आमने सामने होंगी। इससे पहले ये दोनों खिलाड़ी डब्ल्यूटीए टूर पर दो बार एक दूसरे से भिड़ी हैं और दोनों ने एक एक बार जीत दर्ज की है।

रदवांस्का ने सेबिन के खिलाफ मुकाबले के बारे में कहा, ‘हम दोनों एक दूसरे को तब से जानती हैं जब जूनियर टेनिस में खेलना करती थी। ग्रास कोर्ट पर खेलना काफी कड़ी चुनौती होगी।’

रदवांस्का के खिलाफ ली ना ने 58 विनर दागे लेकिन उन्हें 40 सहज गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ा। गत चैम्पियन सेरेना, विक्टोरिया अजारेंका और मारिया शारापोवा की हार के बाद रदवांस्का अब टूर्नामेंट में सबसे बेहतर वरीयता वाली खिलाड़ी बची हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 2, 2013, 23:19

comments powered by Disqus