Last Updated: Friday, July 6, 2012, 20:54

लंदन : छह बार के चैंपियन रोजर फेडरर ने पीट संप्रास के साथ विंबलडन का बादशाह बनने की तरफ मजबूती से कदम बढ़ाते हुए आज यहां रिकार्ड आठवीं बार इस टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। तीसरी वरीयता प्राप्त फेडरर ने मौजूदा चैंपियन और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को बहुचर्चित मुकाबले में 6-3, 3-6, 6-4, 6-3 से हराया। उनका अगला मुकाबला ब्रिटेन के एंडीर्मे और जो विल्फ्रेड सोंगा के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।
फेडरर और जोकोविच के बीच यह कुल 27वां लेकिन ग्रासकोर्ट पर पहला मुकाबला था। फेडरर 24वीं बार ग्रैंडस्लैम फाइनल में पहुंचे हैं। इससे इस 30 वर्षीय खिलाड़ी को संप्रास के सात विंबलडन खिताब के रिकार्ड की बराबरी करने, फिर से दुनिया का नंबर एक खिलाड़ी बनने और रिकार्ड 17वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने का मौका मिल गया है।
लगातार पांचवें ग्रैंडस्लैम फाइनल में पहुंचने की कवायद में लगे जोकोविच ने पिछले सात मुकाबलों में से छह बार फेडरर को हराया था। लेकिन लगातार 23वां ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल खेल रहे फेडरर ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया तथा तथा पिछले दो साल में क्वार्टर फाइनल में हारने का दर्द भी मिटा दिया। फेडरर आल इंग्लैंड क्लब में आठ में से सभी आठ अवसरों पर सेमीफाइनल में जीते हैं। जब भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार सचिन तेंदुलकर और पाप सिंगर काइल मिनोगी रायल बाक्स में बैठकर मैच देख रहे थे तब फेडरर ने पहला सेट केवल 24 मिनट में अपने नाम किया।
स्विस स्टार फेडरर ने कहा कि 2010 में थामस बर्डिच और 2011 में सांगा के हाथों क्वार्टर फाइनल में हारने के बाद वह फाइनल में पहुंचने से खुश हैं। सर्बिया के जोकोविच के खिलाफ पहले सेट में फेडरर ने छठे गेम में ब्रेक प्वाइंट हासिल किया। तब जोकोविच का दौड़कर लगाया गया बैकहैंड नेट पर लग गया था। फेडरर ने नौवें गेम में लगातार दो ऐस जमाकर पहला सेट जीतने की नींव रखी। दसवें गेम में जोकोविच की चूक का फायदा उठाकर फेडरर ने दो सेट प्वाइंट हासिल किये। जोकोविच ने इनमें से पहला बचा दिया लेकिन दूसरी बार वह अपना शाट बाहर मार गये। फेडरर अचानक ही हावी हो गये थे।
उन्होंने चौथे सेट में जोकोविच की ढीली सर्विस का फायदा उठाकर 2-0 की बढ़त हासिल कर ली। जोकोविच पर खतरा मंडराने लगा था। उन्होंने तीन ब्रेक प्वाइंट बचाकर स्कोर 4-2 किया लेकिन वह फेडरर की सर्विस नहीं तोड़ पाये जिन्होंने नौवें गेम में पहले मैच प्वाइंट पर ही जीत दर्ज की। जोकोविच ने तब सर्विस रिटर्न को नेट पर मार दिया था। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 6, 2012, 20:54