Last Updated: Tuesday, September 18, 2012, 10:57
एप्पल द्वारा हाल ही में लांच किया गया आईफोन-5 इस तकनीकी रूप से बेहद उन्नत कम्पनी का अब तक का सबसे तेजी से बिकने वाला उपकरण बन गया है। फोन के लांच होते ही पहले दिन इसके 20 लाख आर्डर आ गए, जो बीते वर्ष अक्टूबर में लांच हुए आईफोन-4 एस की तुलना में दो गुना हैं।