Last Updated: Monday, July 9, 2012, 00:04

लंदन : अमेरिका की अनुभवी टेनिस खिलाड़ी सेरेना और वीनस विलियम्स ने वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लैम विम्बलडन चैम्पियनशिप का महिला युगल खिताब जीत लिया है। टूर्नामेंट की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, शनिवार देर रात खेले गए महिलाओं की युगल स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में सेरेना और वीनस ने चेक गणराज्य की आंद्रिया हलाकावोवा और लूसी हराडेका की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 7-5, 6-4 से पराजित किया।
विलियम्स बहनों का एक साथ यह 13वां ग्रैंड स्लैम युगल खिताब है। उल्लेखनीय है कि सेरेना ने एकल स्पर्ध का खिताब भी अपने नाम किया। उन्होंने एकल के खिताबी मुकाबले में पोलैंड की एगनिस्का रद्वांस्का को हराया। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 9, 2012, 00:04