Last Updated: Sunday, September 9, 2012, 13:39

न्यूयार्क : विश्व की 10वीं वरीयता प्राप्त इटली की महिला टेनिस खिलाड़ी सारा इरानी का कहना है कि उनके मुताबिक सेरेना विलियम्स विश्व की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। वर्ष के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल मुकाबले में 14 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता सेरेना ने शुक्रवार को खेले गए महिलाओं की एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल मुकाबले में इरानी को 6-1, 6-2 से पराजित किया।
वेबसाइट महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) के मुताबिक इरानी ने कहा, जिस प्रकार का प्रदर्शन कर वह जीतीं उससे मुझे लगता है कि वह विश्व की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं।
उल्लेखनीय है कि इरानी हाल में वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचने में सफल रही थीं। सेरेना के खिलाफ खेले गए मैच के बारे में इरानी ने कहा, पहले सेट में मैंने कुछ ज्यादा ही रक्षात्मक रूख अख्तियार किया था। इसके बाद मैंने आक्रामक रूप अपनाया लेकिन सेरेना के सामने यह पर्याप्त नहीं था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 9, 2012, 13:39