Last Updated: Sunday, February 24, 2013, 23:15
नई दिल्ली : दानिश मुज्तबा के दो गोल की मदद से आखिरी मैच में बांग्लादेश को 5-1 से हराकर भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अपना अपराजेय अभियान बरकरार रखते हुए विश्व हॉकी लीग का दूसरा दौर जीतकर तीसरे दौर के लिये क्वालीफाई कर लिया।
विश्व रैंकिंग में 40वें नंबर वाली टीम बांग्लादेश ने अपने से 29 पायदान उपर काबिज भारत को अच्छी चुनौती दी । उनके गोलकीपर और कप्तान मोहम्मद जाहिद हुसैन ने कई शर्तिया गोल बचाए। भारत को सात पेनल्टी कार्नर मिले जिनमें से एक ही तब्दील हो सका।
मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम पर अच्छी खासी तादाद में जमा दर्शकों के सामने भारत के लिए दानिश मुज्तबा (15वां और 64वां मिनट), रूपिंदर पाल सिंह (30वां), आकाशदीप सिंह (49वां), मालक सिंह (58वां मिनट) ने गोल किये जबकि बांग्लादेश के लिये मोहम्मद मामूनुर रहमान ने पांचवें मिनट में पेनल्टी कार्नर को गोल में बदला।
इस जीत के साथ टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाने वाला भारत पांच मैचों में पूरे 15 अंक लेकर शीर्ष पर रहा। आयरलैंड के पांच मैचों में 12 अंक रहे। बांग्लादेश, चीन, ओमान ने इतने ही मैचों में क्रमश: नौ, छह और तीन अंक हासिल किये जबकि फिजी की टीम खाता भी नहीं खोल सकी।
इस टूर्नामेंट से सिर्फ एक ही टीम को तीसरे दौर के लिये क्वालीफाई करना था जो जुलाई में हालैंड और मलेशिया में 15 अन्य टीमों के साथ तीसरा दौर खेलेगी। इसमें विश्व की शीर्ष आठ टीमें भी भाग लेंगी। इसके बाद आखिरी दौर में आठ टीमें बचेंगी।
रैंकिंग में नीचे होने के बावजूद अब तक अच्छा प्रदर्शन करने वाली बांग्लादेशी टीम ने आज भी आक्रामक शुरूआत करते हुए पांचवें ही मिनट में पेनल्टी कार्नर हासिल किया जिसे रहमान ने गोल में बदला। भारत के लिये बराबरी का गोल 15वें मिनट में दानिश ने किया जिसने सर्कल के बाहर से रघुनाथ से मिले क्रास पर गेंद को गोल के भीतर डाला। भारत को दूसरा पेनल्टी कार्नर 30वें मिनट में मिला जिस पर रूपिंदर ने गोल किया।
दूसरे हाफ में 42वें, 43वें और 47वें मिनट में भारत को मिले पेनल्टी कार्नर बेकार गए। मेजबान टीम के लिये तीसरा गोल आकाशदीप ने 49वें मिनट में किया। मालक सिंह से मिले पास पर उन्होंने गेंद का रूख गोल की तरफ किया। लगातार शानदार फार्म में चल रहे वी आर रघुनाथ एक बार फिर 56वें मिनट में मिले पेनल्टी कार्नर पर कामयाबी हासिल नहीं कर सके। इसके दो मिनट बाद हालांकि मालक सिंह ने भारत का चौथा गोल किया। सर्कल के बाहर से सीधे उनका शाट गोल के भीतर गया।
पांचवें गोल में सूत्रधार की भूमिका कप्तान सरदार सिंह ने निभाई जो बांग्लादेशी डिफेंडरों को छकाते हुए अकेले डी के भीतर तक गेंद लेकर गए और वहां खड़े दानिश को क्रास दिया। दानिश ने गेंद को गोल की तरफ डिफ्लैक्ट करने में कोई चूक नहीं की। रघुनाथ का खराब फार्म अंत तक जारी रहा जिनका निशाना 67वें मिनट में मिले पेनल्टी कार्नर पर फिर चूका। सरदार को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर आफ द टूर्नामेंट चुना गया जिन्हें हाकी इंडिया ने एक लाख रुपए नकद पुरस्कार देने का ऐलान किया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 24, 2013, 23:15